Friday, June 12, 2020

सुविचार


  • आपको जैसे इंसान बनना है, वैसी इच्छाशक्ति, लगन और हौसला ही सफलता है ।
  • अकेले चलना मुश्किल है, लेकिन मजबूत बनने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
  • एक बार काम शुरू कर ले, तो असफलता का डर नहीं रखें, और ना ही काम को छोड़ें ‌।
  • मैं असफलता को स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन मैं प्रयास ना करना स्वीकार नहीं कर सकता।   
माइक  जॉर्डन

  • जब कोई अच्छे काम को करने का जोखिम उठाता है, तो वह कभी पूरी तरह असफल नहीं होता, इसी तरह जब आप कोशिश करने का जोखिम लेते हैं, तो पूरी तरह असफल होना असंभव होता है ।


  • कठिनाइयों का अर्थ है, आप आगे बढ़े यह नहीं कि हतोत्साहित हो ।

  • सफलता का दिन दूर हो सकता है, पर उसका आना अनिवार्य है।                                   
_सुभाष चंद्र बोस


  • सफलता को कभी अपने सिर पर ना करने दें......... और असफलता को कभी दिल में ना उतरने दें।


  • अकेले चलना मुश्किल है, लेकिन मजबूत करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।


  • दुनिया में कोई काम असंभव नहीं ,बस हौसले और मेहनत की जरूरत है ।

  • जब हम बाहर आएंगे तो........ बहारों को बना रहने देंगे... यही उम्मीद है।

रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड 2020



 जावेद अख़्तर को मिला 2020 का रिचर्ड डॉकिंंस अवार्ड




 


Thursday, June 11, 2020

क्या आप ने कभी तैरता हुआ फुटबॉल ग्राउंड देखा है?

Innovation।  

 Floating football ground

यह फुटबॉल ग्राउंड दुनिया के अनोखे ग्राउंड में से एक है।
 
  थाईलैंड के द्वीप पर बना फुटबॉल प्रेमी बच्चों ने 1986 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने के बाद अपने द्वीप पर तैरता हुआ फुटबॉल ग्राउंड बनाने का निश्चय किया।

शुरू में यह लकड़ी का बना हुआ था बाद में लोगों की और सरकार की मदद से इतने प्लास्टिक का किया गया।


The longest railway platform

The Longest railway platform in the world